सुलतानपुर, 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर शनिवार को रेल की एक पटरी टूटे होने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से टूटी पटरी की मरम्मत कराई। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी।
हालांकि इस दौरान रेलवे यातायात के आवागमन में कोई बाधा नहीं पहुंची।
जीआरपी के अनुसार, शनिवार को लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा गांव के निकट रेलवे की पटरी टूटी होने की सूचना मिली, जिसके बाद रेलवे अभियंता, कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और शीघ्रता के साथ मरम्मत का कार्य शुरू किया तथा थोड़ी ही देर में टूटी पटरी को ठीक कर दिया गया।
लंभुआ जीआरपी के प्रभारी महावीर ने बताया कि रेल पटरी की मरम्मत के दौरान ट्रेनों के आवागमन में कोई रुकावट नहीं आई।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
देश और दुनिया में धूम मचा रहा है उत्तर प्रदेश…
2 hours agoसपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने…
2 hours ago