मुजफ्फरनगर (उप्र), पांच फरवरी (भाषा) परिवार द्वारा एक व्यक्ति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाए जाने के बाद जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से यहां एक कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि मिरानपुर कस्बे में आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद शनिवार को कब्र से आस मोहम्मद (30) का शव निकाला गया और इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने कहा कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा कर रही है।
आस मोहम्मद के रिश्तेदार अकिल द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, मेहर सिंह नाम के एक व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित किए जाने की वजह से आस मोहम्मद ने 11 जनवरी को जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने 25 जनवरी को सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया और इस मामले में जांच चल रही है।
भाषा सं राजेंद्र नेत्रपाल शफीक
शफीक
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
धार्मिक स्थलों पर चोरी और जेब काटने वाले गिरोह के…
10 hours agoपाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का मुकुट मणि :…
11 hours ago