उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्‍यमंत्री योगी को ‘डासना मामले’ से अवगत कराया |

उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्‍यमंत्री योगी को ‘डासना मामले’ से अवगत कराया

उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुख्‍यमंत्री योगी को ‘डासना मामले’ से अवगत कराया

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 12:13 AM IST
,
Published Date: October 15, 2024 12:13 am IST

लखनऊ, 14 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें ‘डासना’ मामले से अवगत कराया।

पैगंबर मोहम्‍मद के खिलाफ कथित बयान को लेकर डासना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद इलाके में तनाव फैल गया था।

भाजपा विधायक गुर्जर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज (सोमवार को) माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर देवी डासना मंदिर के सभी पक्षों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री योगी ने मामले में शांति बना कर रखने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने कहा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

गुर्जर ने अपनी मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ एक फोटो भी साझा किया।

भाजपा विधायक गुर्जर को रविवार को नरसिंहानंद के समर्थन में डासना मंदिर जाते समय रोक लिया गया था।

चार अक्टूबर को रात के समय डासना मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग जमा हो गये थे और उन्होंने कथित रूप से मंदिर पर पथराव किया था।

भाषा आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)