सहारनपुर (उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) सहारनपुर जिले के थाना देवबंद क्षेत्र में बाइक सवार एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सोमवार देर शाम देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा निवासी शोएब (24) अपने साथी अब्दुल्ला के साथ बाइक पर सवार होकर नागल की ओर जा रहा था। माखन नहर के निकट ओवरटेक करने के प्रयास में उसकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई और दोनों बाइक सवार उछलकर दूर सड़क पर जा गिरे।
जैन ने बताया कि बाइक चालक शोएब ने हेलमेट नहीं पहना था और उसके सिर में गंभीर चोट आई जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसका साथी अब्दुल्ला दुर्घटना में घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया । राहगीरों ने थाना नागल पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जैन के अनुसार, घायल अब्दुल्ला का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
9 hours agoसमाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका…
9 hours ago