आगरा, 14 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाली अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पूनम यादव की जमीन पर कब्जे से जुड़ा मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पूनम ने सदर तहसील की कुण्डौल स्थित अपनी जमीन की चार दीवारी पर लगे एक गेट का ताला टूटा हुआ पाया, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी। पूनम ने बताया कि उन्होंने इस घटना की शिकायत फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त अमरदीप से की, जिन्होंने मामले की जांच का आदेश दिया।
प्रभारी निरीक्षक डौकी जयनारायण सिंह ने बताया कि शिकायत पर उपनिरीक्षक के साथ क्रिकेटर पूनम यादव जब मौके पर गयीं तो गेट पर ताला लगा हुआ मिला था।
भाषा सं जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)