फतेहपुर, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार की रात एक स्थानीय पत्रकार की हत्या में शामिल पांच नामजद आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अभी चार नामजद और छह अज्ञात आरोपी फरार हैं।
इस बीच, शनिवार को जिले के पत्रकारों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने बताया कि बुधवार की रात पत्रकार दिलीप सैनी की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में नामजद आरोपियों अंकित तिवारी (25), बबलू उर्फ जितेंद्र पटेल (32), विपिन शर्मा (35), चिक्कन उर्फ आशीष कुमार (33) और राजस्व लेखपाल सुनील राणा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि अभी चार नामजद और छह अज्ञात आरोपी फरार हैं जिन पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।
इस बीच, पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के मामले में फतेहपुर जिला मुख्यालय में जिला पत्रकार संघ और फतेहपुर प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने सिविल लाइन नवीन मार्केट से कचहरी तक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया ने बताया कि पत्रकार दिलीप हत्याकांड के मामले में जिले के सभी पत्रकार एकजुट हैं। मृतक पत्रकार के आश्रितों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और उनके छोटे भाई को सरकारी नौकरी दिए जाने के अलावा हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि ज्ञापन में राज्य सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की भी मांग की गई है।
गौरतलब है कि बुधवार की रात फतेहपुर शहर के भिटौरा बाइपास के एक यार्ड में घुसकर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर स्थानीय पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद होना बताया था।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुस्लिम बहुल इलाके में फिर से खोले गए मंदिर में…
19 mins agoखबर उप्र आंबेडकर मायावती
1 hour ago