उप्र : कौशांबी में हैंड पंप में मोटर लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक युवक की मौत |

उप्र : कौशांबी में हैंड पंप में मोटर लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक युवक की मौत

उप्र : कौशांबी में हैंड पंप में मोटर लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक युवक की मौत

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 06:58 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 6:58 pm IST

कौशांबी, 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में सरकारी हैंड पंप में मोटर लगाने को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर मौजूद हैं।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के महगांव निवासी रमेश ने अपने घर के पास लगे एक सरकारी हैंड पंप में पानी की मोटर लगा दी है। इस गांव का रहने वाला अनिल भी उस मोटर से पानी मांग रहा था जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया।

उन्होंने बताया कि देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। इसी गांव में रहने वाला अनिल का एक साथी सैफी (35) भी अनिल का पक्ष लेकर बोल रहा था। रमेश और उसके साथियों ने सैफी पर लाठी से हमला कर दिया जिससे सैफी की मौके पर ही मौत हो गई।

श्रीवास्तव ने बताया कि इस घटना की सूचना पाकर वह कौशांबी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के साथ स्वयं भी मौके पर दो-तीन थानों के पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचे हैं।

उन्होंने बताया कि मृतक सैफी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना के मुख्य आरोपी रमेश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है तथा इस मामले में अभियोग पंजीकरण की कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया कि एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत

रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)