उप्र : बांदा में डंपर की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल |

उप्र : बांदा में डंपर की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

उप्र : बांदा में डंपर की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

Edited By :  
Modified Date: September 23, 2024 / 03:58 PM IST
,
Published Date: September 23, 2024 3:58 pm IST

बांदा, 23 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के नरैनी क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शिवराज ने बताया कि सोमवार को नरैनी कोतवाली क्षेत्र के करतल रोड पर लहुरेटा गांव के नजदीक छनिहा पुरवा में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार मजदूरों को एक तेज रफ्तार डंपर कुचलता हुआ निकल गया, जिससे तीन मजदूरों विजय बहादुर (29), मनोज उर्फ बउआ (24) और प्रभु दयाल (20) की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य मजदूर रामबाबू (22) गंभीर रूप से घायल हो गया।

एएसपी ने बताया कि मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और घायल मजदूर का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना करने वाले डंपर और उसके चालक का पता लगा लिया गया है, उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मजदूर एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर नरैनी कस्बे मजदूरी करने जा रहे थे।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers