सोनभद्र, चार नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एक गांव में सोमवार दोपहर रेणु नदी में नहाते समय तीन लड़कियां डूब गईं, जिनमें से दो के शव बरामद कर लिये गये और एक लड़की की तलाश जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि डूबी लड़कियों में से दो सगी बहनें हैं।
सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजीव कटियार ने बताया कि चोपन थाना अन्तर्गत बर्दिया ग्राम की चार नाबालिग लड़कियां गाय-बकरी चराने के लिए निकली थीं।
उन्होंने बताया कि चारों लड़कियां पशु चराते हुए रेणु नदी के किनारे पहुंच गयीं और उनमें से दो सगी बहनें सुनीता (12) और सरिता तथा ऊषा (14) नदी में नहाने चली गयीं।
अधिकारी ने बताया कि तीनों लड़कियां नदी में थोड़ा आगे की ओर निकल गईं और पानी की गहराई बढ़ने के कारण डूबने लगीं।
उन्होंने बताया कि उन तीनों को डूबते देख उनके साथ गई चौथी लड़की दौड़ कर गांव पहुंची और शोर मचाकर ग्रामीणों को सूचित किया।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही लड़कियों के परिजन और अन्य गांव वाले नदी के किनारे पहुंचे तथा पुलिस को सूचित किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के साथ मिलकर लड़कियों की तलाश शुरू की।
अधिकारी ने बताया कि दो नावों में सवार पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से जाल डालकर सरिता और ऊषा के शव बरामद कर लिये जबकि सुनीता की तलाश जारी है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Lady Married With Two Men: महिला ने युवकों के साथ…
12 hours ago