उत्तर प्रदेश: ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत, युवक का पैर कटा |

उत्तर प्रदेश: ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत, युवक का पैर कटा

उत्तर प्रदेश: ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत में दो महिलाओं की मौत, युवक का पैर कटा

Edited By :  
Modified Date: November 2, 2024 / 05:58 PM IST
,
Published Date: November 2, 2024 5:58 pm IST

मऊ, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में शनिवार दोपहर एक ट्रेलर (वाहन) और बाइक की आमने-सामने टक्‍कर में दो महिलाओं की मौत हो गयी और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में बाइक चालक का पैर कट गया।

हलधरपुर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि जिला मुख्यालय से बलिया जिले की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर बैठी दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइक चालक का पैर कट गया।

अधिकारी ने बताया कि मृत महिलाओं की शिनाख्‍त चंद्रवार गांव की रहने वाली फूलमती (50) और गोबरिया गांव की रहने वाली बबीता (28) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि वहीं बाइक चालक सिंटू (28) का पैर कट गया।

प्रसाद ने बताया कि हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़ा पप्पू चौहान (30) भी ट्रेलर की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी के अनुसार, घायल सिंटू को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए स्थानांतरित कर दिया गया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)