उत्तर प्रदेश: पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत |

उत्तर प्रदेश: पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश: पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

Edited By :  
Modified Date: November 21, 2024 / 07:08 PM IST
,
Published Date: November 21, 2024 7:08 pm IST

फर्रुखाबाद, 21 नवम्बर (भाषा)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में तेज रफ्तार एक पिकअप वैन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हुए तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, कमालगंज थानाक्षेत्र के खुदागंज गांव के रहने वाले शिवा (22) अपने मामा के बेटे अभिषेक जाटव (18) और आकाश (20) तिलक के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार रात आये थे।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार अपराह्न तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे कि तभी कतरौली पट्टी के सामने गुरसहायगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक, टक्कर लगने के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक नें शिवा और उसके ममेरे भाई अभिषेक को मृत घोषित कर दिया जबकि आकाश का उपचार किया जा रहा है।

प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा ने बताया कि घटना में मारे गये युवकों ने हेलमेट नहीं पहने थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी पिकअप वैन चालक की तलाश कर रही है। भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers