फतेहपुर, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को एक बोलेरो गाड़ी ने एक कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार में सवार दो भाइयों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ के नजदीक हुई दुर्घटना में अखिलेश (46) और विमलेश उर्फ पप्पू (44) की मौत हो गई जबकि उनके पिता चंद्रशेखर (70), अंकित और कार चालक दुर्गेश घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि फतेहपुर शहर की रूपवती कॉलोनी के रहने वाले ये सभी लोग कार से कानपुर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Lady Married With Two Men: महिला ने युवकों के साथ…
11 hours agoदिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
23 hours ago