Urvashi Library in Kanpur: कानपुर। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बड़ी राहत देने वाली खबर है। बर्रा के वर्ल्ड बैंक कालोनी में स्थित ऊर्वशी लाइब्रेरी में युवाओं को पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी हर सूचना मिल रही है। यह इस क्षेत्र की पहली ऐसी लाइब्रेरी हैं, जहां युवाओं को सरकारी नौकरी से संबंधित सूचनाएं भी दी जाती हैं। यह लाइब्रेरी निर्धन अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क है। साथ ही लाइब्रेरी में अखबार, मैगजिन, वाईफाई आदि सुविधाएं निशुल्क मिल रही हैं।
कानपुर में बर्रा क्षेत्र विभिन्न तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों का नया हब बन गया है। इसीलिए अब इस क्षेत्र को मिनी काकादेव भी कहा जा रहा है। दर्जनों कोचिंग संस्थानों के अलावा यहां सेल्फ स्टडी के लिए लाइब्रेरी भी हैं। इन्हीं में से एक वर्ल्ड बैंक कॉलोनी के सेक्टर जे में स्थित ऊर्वशी लाइब्रेरी है। इस लाइब्रेरी की खासियत यह है कि पीसफुल इंवायरमेंट के साथ हाईटेक सुविधाओं से युक्त है। जिस कारण अन्य लाइब्रेरी दूर-दूर तक इसके आसपास नहीं टिकतीं। लाइब्रेरी के युवाओं को एक्सपर्ट्स मिशन रोजगार के तहत समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं की टिप्स भी देते हैं। ऊर्वशी लाइबेरी में पूर्णतया वातानुकूलित, डिस्क्सन रूम, सीसीटीवी, आरओ वाटर, सेपरेट केबिन और कमफर्ट चेयर सहित तमाम सुविधाएं हैं।
Urvashi Library in Kanpur: अभ्यर्थी अक्षुतम दीक्षित कहते हैं कि यहां पीसफुल एनवायरमेंट है, जो कि पढ़ाई के लिए सबसे अधिक जरूरी होता है। वाईफाई नेटवर्क भी अच्छा है। शालू तिवारी कहती हैं कि मुझे यहां तैयारी करते हुए तीन माह हो गए हैं और मुझे पढ़ाई में बहुत अच्छा लगता है। मैं अन्य लोगों को भी रेकमंड करुंगी यहां ज्वाइन करें। कर्रही में सबसे बेस्ट लाइब्रेरी ऊर्वशी लाइब्रेरी है।
#नंबर_वन_लाइब्रेरी
#ऊर्वशी_लाइब्रेरी_बर्रा
#urvashilibrary
#urvashilibrarykanpur
चार तस्करों के पास से एक कुंटल से अधिक का…
3 hours ago