Toll Free Number for Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ जानें वाले यात्रियों के लिए टोल-फ्री और WhatsApp नंबर जारी, 24 घंटे मिलेगी कॉलिंग की सुविधा |

Toll Free Number for Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ जानें वाले यात्रियों के लिए टोल-फ्री और WhatsApp नंबर जारी, 24 घंटे मिलेगी कॉलिंग की सुविधा

Toll Free Number for Mahakumbh 2025: महाकुंभ जानें वाले यात्रियों के लिए टोल-फ्री और WhatsApp नंबर जारी, 24 घंटे मिलेगी कॉलिंग की सुविधा

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2025 / 03:03 PM IST
,
Published Date: January 8, 2025 3:03 pm IST

Toll Free Number for Mahakumbh 2025: प्रयागराज। 13 जनवरी से तीर्थ नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का पर्व शुरू होने जा रहा है। इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार ने लगभ तैयारियां पूरी कर ली है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC ) ने भी इसके लिए कमर कस ली है। UPSRTC ने कहा है कि वह महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। इतना ही नहीं परिवहन निगम ने महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए टोल फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किया।

Read More: Ladki Bahin Yojana Big Update: लाडली बहनों को झटका… नहीं मिलेंगे 2100 रुपये? महायुति सरकार के मंत्री ने कह दी बड़ी बात 

 24 घंटे मिलेगी कॉलिंग की सुविधा 

परिवहन निगम कमांड सेंटर से यात्रियों को 24 घंटे कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। टोलफ्री नंबर 18001802877 एवं व्हाट्सएप 9415049606 उपलब्ध रहेगा। महाकुम्भ के लिए प्रयागराज आ रहे श्रद्धालुओं को सुविधाजनक परिवहन सेवाएं मुहैया कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने टोल फ्री नंबर और व्हाट्स एप नंबर जारी किया है। महाकुंभ मेले के दौरान बसों के संचालन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर चालक, परिचालक एवं यात्रियों की सहायता के लिए मुख्यालय से 24×7 सहायता उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा प्रयागराज के झूंसी स्थित कंट्रोल रूम से नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि हर दो घंटे में उच्च प्रबंधन को अपडेट उपलब्ध कराया जा सके।

Read More: Free Solar Pump For Farmer: किसानों के लिए अच्छी खबर.. खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए नहीं देंगे होंगे पैसे, सरकार उठाएगी पूरा खर्च 

7,000 ग्रामीण बसें और 350 शटल बसें तैनात

UPSRTC ने अपने एक बयान में कहा कि, तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए परिवहन निगम महाकुंभ क्षेत्र में 7,000 ग्रामीण बसें और 350 शटल बसें तैनात करेगा। इसके अलावा, प्राथमिक स्नान के दिनों में प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाली बसों को बाहरी मेला क्षेत्र में स्थापित आठ अस्थायी बस स्टेशनों से संचालित किया जाएगा, ताकि भीड़ प्रबंधन को सुव्यवस्थित किया जा सके और सुगम आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

प्रयागराज महाकुंभ 2025 कब से शुरू हो रहा है?

प्रयागराज महाकुंभ 2025 13 जनवरी से शुरू हो रहा है।

प्रयागराज महाकुंभ के लिए कितनी बसें तैनात की जाएंगी?

UPSRTC "प्रयागराज महाकुंभ" के लिए 7,000 ग्रामीण बसें और 350 शटल बसें तैनात करेगा।

प्रयागराज महाकुंभ में इलेक्ट्रिक बसें क्यों चलाई जाएंगी?

श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज महाकुंभ में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी।

प्रयागराज महाकुंभ के लिए कौन-कौन से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं?

परिवहन निगम ने "प्रयागराज महाकुंभ" में यात्रियों की सहायता के लिए टोल-फ्री और व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं।

प्रयागराज महाकुंभ में परिवहन व्यवस्था का उद्देश्य क्या है?

प्रयागराज महाकुंभ में परिवहन व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुगम और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
 
Flowers