SCR will built in Uttar Pradesh: लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश को फिर एक बड़ी सौगात मिली है। राज्यपाल ने राज्य राजधानी क्षेत्र बनाने के लिए यूपी सरकार के फैसले को मंजूरी दे दी है। अब उत्तर प्रदेश राज्य में भी देश की राजधानी दिल्ली के NCR की तरह SCR बनाया जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद अब यूपी में SCR बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि इसी को लेकर उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की कैबिनेट ने मार्च के महीनें के शुरुआती दिनों में ‘राज्य राजधानी क्षेत्र’ विधेयक का ड्राफ्ट तैयार किया था। अब इस ड्राफ्ट को मंजूरी मिल चूकी है।
SCR will built in Uttar Pradesh: ऐसा माना जा रहा है कि SCR में 6 जिलों को शामिल किया जाएगा। इन 6 जिलों में लखनऊ समेत हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी जिलों को शामिल किया जाना चाहिए। ससीआर बनने के बाद जनता को लखनऊ जैसी हाईटेक सुविधाओं का फायदा मिलेगा, जो भी गांव एससीआर में शामिल होंगे। उनमें तेजी के साथ विकास होगा। लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी चाहें वे हेल्थ की सुविधा हो या शिक्षा से जुड़ी सुविधाएं हो। नोटिफिकेशन के बाद तय किया जाएगा कि कितने गांव इस परियोजना का हिस्सा बनेंगे।
सभी बिजली कंपनियां आपसी तालमेल से काम करें : खट्टर
12 hours agoकेंद्र सरकार से एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खान…
12 hours agoबरेली में दुकानों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
13 hours ago