गाजियाबाद अदालत में हंगामा, पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हाथापाई |

गाजियाबाद अदालत में हंगामा, पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हाथापाई

गाजियाबाद अदालत में हंगामा, पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हाथापाई

:   Modified Date:  October 29, 2024 / 02:14 PM IST, Published Date : October 29, 2024/2:14 pm IST

गाजियाबाद, (उप्र), 29 अक्टूबर (भाषा) गाजियाबाद जिले की एक अदालत में मंगलवार को अधिवक्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच कथित तौर पर हाथापाई का मामला सामने आया है।

यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राज नगर इलाके में जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के अंदर किस वजह से यह विवाद शुरू हुआ। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में यह हंगामा दिख रहा है।

सोशल मीडिया पर इस हंगामे की वीडियो क्लिप में कथित तौर पर अदालत के अंदर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच झड़प होती दिखाई दे रही है।

कुछ पुलिसकर्मियों के हाथों में डंडे थे। एक पुलिसकर्मी को लड़ाई में शामिल दूसरे पक्ष पर हमला करने के लिए हवा में लकड़ी की कुर्सी पकड़े हुए भी देखा गया। एक अधिवक्ता के सिर पर कथित तौर पर चोट के निशान भी देखे गए।

भाषा किशोर आनन्द नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)