बलिया, तीन जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में बृहस्पतिवार रात मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में बृहस्पतिवार रात राकेश सिंह (30) की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वह सहतवार थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तिवारी के मुताबिक, राकेश सिंह की बृहस्पतिवार रात शराब पीने के दौरान कुछ लोगों से कहासुनी हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि इसी विवाद को लेकर हत्या हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
भाषा
सं राजेंद्र पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)