बलिया (उप्र), 17 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के मनियर क्षेत्र में कथित रूप से दहेज को लेकर प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पति समेत दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के एलासगढ़ गांव में सोमवार देर रात उर्मिला (20) का शव ससुराल के एक कमरे में फांसी से लटकता पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि उर्मिला के पिता हरेंद्र साहनी का आरोप है कि उर्मिला के ससुराल के लोग उसे दहेज के लिये अक्सर प्रताड़ित करते थे। साहनी की तहरीर पर उर्मिला के पति चंदन साहनी, ससुर जयराम साहनी और सास सोनापति देवी सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सास सोनापति व पति चंदन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
उर्मिला की शादी 15 फरवरी 2022 को मनियर थाना क्षेत्र के एलासगढ़ गांव के निवासी चंदन से हुई थी।
भाषा सं सलीम शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)