गुरुग्राम: UP Weather Update उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते यहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हरियाणा उत्तर प्रदेश में भी बारिश का दौर लगातार जारी है। यहां पिछले दो दिनों से मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके चलते बसों के पहिए थम गए हैं। सड़कों के हालत नदी की तरह हो गई है।
Read More: Petrol Diesel Price: जल्द ही कम होंगे पेट्रोल डीजल के दाम, सरकार बना रही है प्लान
UP Weather Update दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जलभराव के बाद सड़क नदी बन गई है। देखा जा सकता है कि बस से उतरने वाली महिलाओं को कमर जीतना पानी पार करके जाना पड़ रहा है। वहीं, कई कारें डूब चुके हैं। कुछ लोग कार की छत पर बैठे भी देखे जा सकते हैं। इन नजारों को देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे इलाके में कितनी बारिश हुई होगी।
वहीं, दूसरी ओर मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी और आसपास के जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी में 9.6 मिलीमीटर बारिश भी दर्ज की गई। प्रदेश में सोनभद्र में 48.8 मिलीमीटर, वाराणसी में 24.4 मिलीमीटर समेत कानपुर, हरदोई, गोरखपुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, गाजीपुर, उरई, झांसी, आगरा समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की गई। प्रदेश में अधिकतम तापमान आगरा में 38.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।
अगरबत्ती की चिंगारी से लगी आग, दो सगे भाइयों की…
2 hours agoलखनऊ में बैंक में चोरी के तीन आरोपी पुलिस से…
3 hours ago