मुरादाबाद : UP Weather Update : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का तांडव जारी है। लगातार हो रही झमाझम बारिश ने मौसम का रुख ही बदल दिया है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश ने तबाही मचा दी है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जिलों में खेतों में पानी भर गया है, जिसके चलते किसानों की फसल बरबाद हो रही है।
वहीं, यूपी के मुरादाबाद में लगातार तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद धान और सब्जियों की फसलें बर्बाद हो गईं और खेतों में पानी भर गया। इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने क्षतिग्रस्त खेतों का दौरा कर स्थिति के सर्वेक्षण के आदेश दिये हैं।
#WATCH | Moradabad, Uttar Pradesh: Paddy and vegetable crops damaged and fields filled with water after 3 days of heavy rains.
District Magistrate Manvendra Singh visits the damaged fields and orders a survey of the situation. pic.twitter.com/1rmMW5lafs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 12, 2023
UP Weather Update : जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण हरदोई, कन्नौज, देवरिया, कानपुर शहर, रामपुर, संभल और उन्नाव समेत कई जिलों में हादसों में मौतों की घटनाएं सामने आई हैं। बताया गया है कि पिछले 24 घंटे से मुरादाबाद, रामपुर, बाराबंकी, कन्नौज, बिजनौर, कासगंज, हाथरस, अमरोहा, बहराइच, मैनपुरी, हरदोई, संभल, लखनऊ, बदायूं, शाहजहांपुर, कानपुर, फिरोजाबाद, बरेली, फर्रुखाबाद, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और फतेहपुर में भारी बारिश हुई।
UP Weather Update : सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के हालातों को देखते हुए सभी प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को राहत कार्य में जुटने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री योगी की ओर से कहा गया है कि सभी प्रभावित जिलों के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखें और क्षेत्र में भ्रमण करते रहें। जहां भी जरूरत हो वहां तत्काल मदद पहुंचाएं। सीएम ने कहा है कि जहां भी जलभराव की स्थिति पैदा हो, वहां तुरंत पानी की निकासी का प्रबंध करें।
UP Crime News : डेढ़ किलों अफीम के साथ दो…
7 hours ago