उप्र: हरदोई में गंगा नदी में दो बच्चियां डूबी |

उप्र: हरदोई में गंगा नदी में दो बच्चियां डूबी

उप्र: हरदोई में गंगा नदी में दो बच्चियां डूबी

Edited By :  
Modified Date: October 7, 2024 / 08:55 AM IST
,
Published Date: October 7, 2024 8:55 am IST

हरदोई (उप्र), सात अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र के छिबरामऊ स्थित राजघाट पर गंगा नदी में पूजन सामग्री विसर्जित करने गयीं दो बच्चियां डूब गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि सांडी थाने के मतनी की रहने वाली दिव्यांशी (छह) और शिवंकी (आठ) अन्य लड़कियों के साथ नवरात्रि की पूजन सामग्री विसर्जित करने रविवार को राजघाट गई थीं लेकिन इसी दौरान वे फिसल जाने के कारण नदी में डूब गईं।

उसने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से छह घंटे बाद शव बरामद किए जा सके और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चियों के पिता मजदूर हैं और हरियाणा में काम करते हैं ।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers