UP Teachers Recruitment: 69 हजार सहायक शिक्षकों को दोहरी मार, नौकरी तो गई…अब बैंक ने थमा दिया लोन रिकवरी का नोटिस

UP Teachers Recruitment: 69 हजार सहायक शिक्षकों को दोहरी मार, नौकरी तो गई...अब बैंक ने थमा दिया लोन रिकवरी का नोटिस

Edited By :  
Modified Date: August 20, 2024 / 03:03 PM IST
,
Published Date: August 20, 2024 2:54 pm IST

नई दिल्ली: UP Teachers Recruitment उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले का मुद्दा गरमाया हुआ है। दरअसल, 69 हजार सहायक शिक्षक मामले में जिन बैंकों ने ​उम्मदवारों को लोन दिया था। अब उसकी रिकवरी का फैसला लिया है। इस संबंध में एक आदेश भी जारी किया गया है। इसके साथ ही बांदा में कोऑपरेटिव बैंक के सचिव ने बैंक को पत्र लिखा है। इसमें शिक्षकों से वसूली करने और जब तक मामला फाइनल न हो जाए, तब तक कोई भुगतान नहीं किए जाने के आदेश भी दिए गए हैं।

Read More: Lateral Entry Vacancy Cancelled: UPSC उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट.. लेटरल एंट्री से सीधी भर्ती का आदेश रद्द, केंद्र सरकार ने बताई ये वजह 

UP Teachers Recruitment अब इस मामले में समाजवादी पार्टी ने भी सवाल खड़ा किया है और भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक ट्विट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि ’69 हजार शिक्षक भर्ती पर न्यायालय का फैसला आते ही कॉपरेटिव बैंक का तुगलकी फरमान भी साथ ही साथ आ गया है, इस भाजपा सरकार ने पहले तो अभ्यर्थियों के साथ बेईमानी छल कपट किया और अब बैंक की ज्यादती सामने है, ये सरकार युवाओं के साथ विश्वासघात करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही।’

Read More: ISKCON Temple Raipur: पूरी हुई श्री राधारास बिहारी इस्कॉन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा.. सांसद बृजमोहन ने कहा ‘इस्कॉन मंदिर ही नहीं, चरित्र का निर्माण भी करता है’

आपको बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मंगलवार से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद का घेराव कर आंदोलन शुरू क‍िया है। आरक्षित श्रेणी के यह अभ्यर्थी जल्द नई मेरिट सूची तैयार कर भर्ती कार्यक्रम जारी करने की मांग कर रहे हैं। ये सभी हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने की मांग कर रहे हैं।

Read More: Aaj Ka Rashifal : आज का दिन इन राशियों के होगा बेहद ही खास, जातकों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा 

कोर्ट के नई मेरिट लिस्ट जारी करने के फैसले के बाद यूपी सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच मंथन चल रहा है। इसी बीच सीएम योगी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दे दिए हैं कि किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो