उप्र : बिजनौर में रेल पटरी पर रखे गए छोटे पत्थर, लेकिन ट्रेन सकुशल गुजर गई |

उप्र : बिजनौर में रेल पटरी पर रखे गए छोटे पत्थर, लेकिन ट्रेन सकुशल गुजर गई

उप्र : बिजनौर में रेल पटरी पर रखे गए छोटे पत्थर, लेकिन ट्रेन सकुशल गुजर गई

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2024 / 02:06 PM IST
,
Published Date: October 10, 2024 2:06 pm IST

बिजनौर, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बृहस्पतिवार की सुबह रेल की पटरी पर अज्ञात लोगों ने छोटे पत्थर रख दिये, लेकिन ट्रेन उन पर से सकुशल गुजर गयी। रेलवे पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि सहारनपुर से मुरादाबाद जा रही मेमू ट्रेन जब गढ़मलपुर क्रासिंग पर पहुंची तो पटरी पर पत्थर टूटने की आवाज आई। हालांकि ट्रेन सकुशल निकल गयी। बाद में चालक ने मुर्शदपुर स्टेशन पहुंच कर घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मौके पर की गयी जांच में पता चला कि पटरी पर किसी ने छोटे-छोटे पत्थर रख दिए थे जिन्हें पीसती हुई ट्रेन आगे निकल गयी।

कुमार ने बताया कि रेलवे पुलिस तहकीकात कर रही है कि यह बच्चों की शरारत है या साजिश के तहत पटरी पर पत्थर रखे गये।

उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में कानपुर, जौनपुर और बागपत समेत कई जगहों पर पटरी पर रसोई गैस सिलिंडर, खम्बा और लट्ठा आदि रखे जाने की घटनाएं सामने आयी हैं। इनमें से कुछ मामलों में ट्रेन को पलटाने की साजिश की आशंका भी जाहिर की गयी है।

भाषा सं. सलीम नरेश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers