लखनऊ। UP Scholarship Status Check Online : उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना के तहत प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को तथा 11वीं और 12वीं के छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत शिक्षा प्रति का लाभ दिया जा रहा है। यह राशि छात्रों को श्रेणी के अनुसार भिन्न-भिन्न निर्धारित की गई है।
UP Scholarship Status Check Online : इस योजना का उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन राशि प्रदान करना है। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हो सके। राज्य के जिन पात्र छात्र-छात्राओं ने इस योजना के तहत आवेदन किया है उनके बैंक खाते में निर्धारित छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी।
UP Scholarship Status Check Online : अगर आपने इस योजना के तहत आवेदन किया है और अभी तक आपको इस योजना के छात्रवृति की राशि प्राप्त नहीं हुई है तो आप UP Scholarship Status चेक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना स्टेटस देख सकते हैं।
अगर आपने यूपी स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत आवेदन किया है तो आप घर बैठे आसानी से अप स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर जान सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार हुआ है या नही। और यदि आवेदन स्वीकार हुआ है तो उसकी स्थिति क्या है? इसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाकर UP Scholarship Status 2024 ऑनलाइन देख सकते हैं।
सबसे पहले आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिभूति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको Application Status 2023-2024 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा।
अब आपको इस पेज पर रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको Search के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने UP Scholarship Status आ जाएगा।
इस प्रकार आप आसानी से यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस चेक कर सकते हैं।