उप्र: एटा में कोहरे के कारण मोटरसाइकिल खंभे से टकराई, एक की मौत और दो घायल |

उप्र: एटा में कोहरे के कारण मोटरसाइकिल खंभे से टकराई, एक की मौत और दो घायल

उप्र: एटा में कोहरे के कारण मोटरसाइकिल खंभे से टकराई, एक की मौत और दो घायल

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2024 / 10:46 AM IST
,
Published Date: January 27, 2024 10:46 am IST

एटा (उप्र) 27 जनवरी (भाषा) एटा जिले में घने कोहरे के कारण दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जलेसर थाना के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि हादसा शुक्रवार शाम निधौली मार्ग स्थित आईटीआई कॉलेज के पास हुआ।

उन्होंने बताया कि गांव अहमदपुर के निवासी आकाश, उसके चाचा सुरेश और चचेरा भाई मनवीर एक ही मोटरसाइकिल पर जलेसर से अपने गांव की ओर जा रहे थे, तभी एक मोड़ पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।

कुमार ने बताया कि तीनों को एटा के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने आकाश (19) को मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)