उप्र : हमीरपुर में नवविवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या की

उप्र : हमीरपुर में नवविवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - April 18, 2025 / 09:02 PM IST,
    Updated On - April 18, 2025 / 09:02 PM IST

हमीरपुर, 18 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के एक गांव में एक नवविवाहिता ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के सुमेरपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव पचखुरा बुजुर्ग निवासी संजय कुटार की शादी गत 13 दिसंबर 2024 को कैथी गांव की अंजना (21) के साथ हुई थी। शुक्रवार को दोपहर बाद अंजना ने घर में फांसी लगा ली। घटना के समय पति एवं अन्य परिजन खेतों में फसल की कटाई करने गए थे।

पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस घटना से मृतका के मायके वालों को अवगत कराकर मौके पर बुलाया गया है। इस घटना की वजह ससुराल के लोग नहीं बता पा रहे हैं।

कोतवाली प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत