UP Nagar Nikay Chunav Results 2023 Live: गौरीगंज। उत्तर प्रदेश की 760 नगरीय निकायों के चुनाव की मतगणना जारी है। 75 जिलों के 353 केंद्रों पर लगभग 35 हजार कर्मी मतों की गणना कर रहे है। ऐसे में सभी निगाहें अमेठी की गौरीगंज नगर पालिका सीट पर लगी हुईं है। यहां दो दिन पहले ही गौरीगंज से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने थाने में बीजेपी नेता दीपक सिंह की पिटाई की थी।
UP Nagar Nikay Chunav Results 2023 Live: जिस व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था इन्हीं दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह गौरीगंज सीट से चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रही हैं। बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी रश्मि सिंह 1270 वोट से आगे चल रही हैं। वहीं इस सीट पर सपा की प्रत्याशी तारा देवी पीछे चल रही है। रश्मि सिंह जिस तरह से बढ़त बनाए हुए हैं, उससे लगता है कि उनकी जीत हो सकती है।
UP Nagar Nikay Chunav Results 2023 Live: बता दें कि हाल ही में गौरीगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद की बीजेपी प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के द्वारा पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में राकेश प्रताप सिंह बीजेपी प्रत्याशी के पति की जमकर पिटाई करते हुए साफ दिखाई दे रहे थे। इसे लेकर दीपक सिंह ने विधायक सहित 12 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
UP Nagar Nikay Chunav Results 2023 Live: दरअसल, सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठे थे। उनका आरोप था, ‘पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई, आज तक एफआईआर तक नहीं लिख गई, उनका कहना था कि तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाकर मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई। और मेरी एफआईआर नहीं लिखी जा रही है।’
UP Nagar Nikay Chunav Results 2023 Live: सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह जब धरने पर बैठे थे। तभी दीपक सिंह अपनी कार से कोतवाली में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने यहां गाली दी। इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया। फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया और सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी। सपा विधायक के समर्थकों ने भी दीपक सिंह पर हाथ चलाए। कोतवाली के अंदर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्ष को रोकने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई जारी रही।
ये भी पढ़ें- “कर्नाटक चुनाव के परिणाम बीजेपी के लिए वेकअप कॉल है, उन्हें बजरंगबली भी नहीं बचा पाए” जानें किसने कही ये बात
ये भी पढ़ें- कांग्रेसियों ने रोका वर्तमान सीएम बोम्मई का काफिला, पार्टी के झंडे फहराकर मनाया जीत का जश्न
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें