Up Muslim student news

Up Muslim student news: महिला टीचर की शर्मनाक करतूत, स्कूल में मुस्लिम छात्र को दूसरे बच्चों से लगवाए थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Up Muslim student news महिला टीचर की शर्मनाक करतूत, स्कूल में मुस्लिम छात्र को दूसरे बच्चों से लगवाए थप्पड़, वीडियो वायरल

Edited By :  
Modified Date: August 26, 2023 / 12:45 PM IST
,
Published Date: August 26, 2023 11:57 am IST

उत्तर प्रदेश। यूपी के मुजफ्फरनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजा से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक स्कूल चलाने वाली महिला टीचर एक छात्र को क्लास के दूसरे बच्चो से पिटवा रही है। बारी-बारी से छात्रो को बुलवा के अपने पास खड़े बच्चे के गाल पर चाटा मरवा रही है। आंखों में आंसू लिया छात्रा जोरों से रो रहा है, लेकिन महिला टीचर का दिल नहीं पसीज रहा है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी मुस्लिम छात्र के साथ हुई मारपीट का वीडियो ट्वीट किया है।

Read More: Chandrayaan 3 landing point: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, शिवशक्ति के नाम से जाना जाएगा चंद्रयान-2 का तिरंगा प्वाइंट

महीला टीचर ने दूसरे छात्रों से मुस्लिम बच्चे को लगवाए थप्पड़

बता दें कि यह वीडियो मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र खुब्बापुर गांव का है। यहां तृप्ता त्यागी नाम की महिला टीचर स्कूल चलाती है। जो वीडियो सामने आया है आप देख सकते हैं कि तृप्ता कुर्सी पर बैठी हुई है। उसके पास एक छात्र खड़ा हुआ है। पास ही जमीन पर दर्जनों छात्र-छात्राएं बैठे हुए हैं और पढ़ाई कर रहे हैं। वीडियो में तृप्ता एक-एक कर जमीन पर बैठे छात्रों को बुलाती है और अपने पास खड़े छात्र के गाल पर उन लोगों से चांटा मारने को कहती है।

Read More: चित्रकूट धाम में संतों के बीच खूनी संघर्ष, गुरु-चेले पर कुल्हाड़ी-सरिया से किया हमला 

वहीं,  दूसरे छात्र लाइन से आ रहे हैं और खड़े हुए लड़के के गाल पर जोरों से चांटा जड़ रहे हैं। तृप्ता के सामने ही कोई पुरुष बैठा हुआ है। वह उससे बात कर रही है। वीडियो में महीला टीचर मुस्लिम छात्रों के लिए कुछ कहती हुई सुनाई दे रही है तभी वह दो छात्रों को बुलाती है और कहती है तुम लोग एक-एक चांटा मार लो।

पुलिस कर रही मामले की जांच

वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा है। सीओ डॉ. रवि शंकर का कहना है कि छात्र को स्कूल के अन्य छात्रों द्वारा पिटवाने का वीडियो सामने आया है। साथ ही महिला शिक्षक द्वारा धार्मिक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। मंसूरपुर थाना प्रभारी को जांच करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं, मुजफ्फनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला का कहना है कि इस मामले में दो टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक टीचर भड़का रहा है और बच्चे एक छात्र को पीट रहे हैं। इस मामले में दोनों टीचर के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

Read More: शराब चीज है ऐसी…! दारू नहीं मिलने पर बौखलाए युवक ने परिवार की तीन महिलाओं पर किया टंगिया से हमला

पिता ने कही समझौते की बात

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित छात्र के पिता ने कहा कि हम किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते। पीड़ित बच्चे के पिता का कहना है कि स्कूल टीचर ने बच्चों के बीच विवाद कराया था। हमने इस मामले में समझौता कर लिया है। हम इसमें आगे कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहते। हमारी स्कूल प्रबंधन से बात हो गई है, वो हमारी फीस वापस कर रहे हैं, मैं बच्चे का नाम स्कूल से कटवा कर कहीं और लिखवा दूंगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers