अमेठी, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के तिलोई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और राज्य सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें उनको यह कहते सुना जा सकता है कि, ”हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है!”
इस बारे में जब फोन पर राज्य मंत्री सिंह से बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि ”जो चल रहा है चल रहा है, आगे मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहता हूं।”
मयंकेश्वर शरण सिंह के इस नारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि राज्य मंत्री द्वारा नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया था, जिसका समापन 30 नवंबर को हुआ। यह वीडियो कथा के समापन के समय का ही बताया जा रहा है।
राम कथा के समापन के मौके पर सिंह ने मंच से जय श्री राम के साथ ही नारा लगाया कि ”हिंदुस्तान में रहना है तो राधे-राधे कहना है।”
उधर तिलोई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि वह इस वायरल वीडियो पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : संभल जाने के लिए अजय राय की मदद…
2 hours ago