लखनऊ, 18 दिसंबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस और भाजपा के लोगों को बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, उनका पूरा आदर एवं सम्मान करना चाहिये।
मायावती ने बुधवार को ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘कांग्रेस और भाजपा एवं कम्पनी के लोगों को बाबा साहेब की आड़ में अपनी राजनैतिक रोटी सेंकने की बजाय, उनका पूरा आदर एवं सम्मान करना चाहिये। इन पार्टियों के लिए इनके जो भी भगवान हैं, उनसे पार्टी (बसपा) को कोई ऐतराज नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि दलितों एवं अन्य उपेक्षितों के लिए एकमात्र भगवान केवल बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर हैं, जिनकी वजह से इन वर्गों को सात जन्मों तक का स्वर्ग मिल गया था, जब संविधान में उन्हें कानूनी अधिकार दिये गये थे।
मायावती ने कहा कि अतः कांग्रेस और भाजपा आदि पार्टियों का दलित एवं अन्य उपेक्षितों के प्रति प्रेम विशुद्ध छलावा है। इनसे इन वर्गों का सही हित व कल्याण असंभव है।
उन्होंने कहा, ‘‘इन दलों के कार्य दिखावटी ज्यादा और जनहितैषी कम। बहुजन समाज व इनके महान संतों, गुरुओं तथा महापुरुषों को समुचित आदर-सम्मान बसपा सरकार में ही मिल पाया।’’
भाषा जफर शोभना रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मैनपुरी की एक अदालत ने दहेज हत्या के मामले में…
4 hours agoवाराणसी में चार दशक से बंद पड़े एक मंदिर को…
4 hours ago