Girl Raped: तुझसे शादी करूंगा...कहके पांच महीने तक मिटाता रहा हवस, 4 महीने तक घर से बाहर भी रखा |

Girl Raped: तुझसे शादी करूंगा…कहके पांच महीने तक मिटाता रहा हवस, 4 महीने तक घर से बाहर भी रखा

Girl Raped: उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि रवींद्र ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ पांच माह तक बलात्कार किया और इस दौरान वह उसे चार माह तक जयपुर में रखे रहा ।

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2023 / 04:44 PM IST
,
Published Date: November 13, 2023 3:28 pm IST

Girl Raped: बलिया (उप्र), 13 नवम्बर । बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में 19 वर्षीया एक युवती के साथ कथित रूप से शादी का झांसा देकर पांच माह तक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया ।

थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीया एक युवती की तहरीर पर रविवार को मधुबनी गांव के रवींद्र कुमार पासवान (27) के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की बलात्कार के आरोप की धारा में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

read more: दीपावली के दौरान 3.75 लाख करोड़ रुपये का खुदरा कारोबार: कैट

उन्होंने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि रवींद्र ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ पांच माह तक बलात्कार किया और इस दौरान वह उसे चार माह तक जयपुर में रखे रहा ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी रवींद्र को गिरफ्तार कर बलिया की एक अदालत में पेश किया । अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

read more: Election Commission Action: महतारी वंदन के फॉर्म के बाद अब BJP नेताओं का फोटो वाला कैलेंडर भी जब्त.. FST की टीम की बड़ी कार्रवाई