UP Loksabha voting percentage: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर करीब 58.09% मतदान हुआ है। हालाकि यह अभी अंतिम आंकड़ा नहीं है। यह जानकारी यूपी निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने पीसी में दी है। मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा वोटिंग 64.73 प्रतिशत हुई है। वहीं कानपुर लोकसभा में करीब 53.06 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि सबसे कम है।
read more: निकहत, मीनाक्षी, अनामिका ने एलोर्डा कप में विजयी शुरुआत की
13 लोकसभा सीटों पर करीब 58.09% मतदान
शाहजहांपुर में करीब 53.24 प्रतिशत मतदान हुआ
लखीमपुर खीरी में करीब 64.73 प्रतिशत मतदान
धौरहरा लोकसभा में करीब 64.44 प्रतिशत मतदान
सीतापुर लोकसभा में करीब 61.91 प्रतिशत मतदान
हरदोई लोकसभा में करीब 55.73 प्रतिशत मतदान
मिश्रिख लोकसभा में करीब 55.79 प्रतिशत मतदान
उन्नाव लोकसभा में करीब 55.74 प्रतिशत मतदान
फर्रूखाबाद लोकसभा में करीब 56.93 प्रतिशत मतदान
इटावा लोकसभा में करीब 56.38 प्रतिशत मतदान
कन्नौज लोकसभा में करीब 61 प्रतिशत मतदान
कानपुर लोकसभा में करीब 53.06 प्रतिशत मतदान
अकबरपुर लोकसभा में करीब 57.66 प्रतिशत मतदान
बहराइच लोकसभा में करीब 57.45 प्रतिशत मतदान
ददरौल उपचुनाव में करीब 53.31% मतदान हुआ।
rad more: दो क्रिकेटप्रेमियों के बीच की ठोस बातचीत थी, गोयनका के राहुल पर भड़ास निकालने पर बोले क्लूसनर