UP के मंत्री साहब ने दिव्यांगों के लिए बनी रैंप पर चढ़ा दी कार, यात्रियों में दिखा अफरा तफरी का माहौल, वीडियो जमकर हो रहा वायरल |

UP के मंत्री साहब ने दिव्यांगों के लिए बनी रैंप पर चढ़ा दी कार, यात्रियों में दिखा अफरा तफरी का माहौल, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

UP Livestock Minister Dharampal Singh goes video viral: योगी सरकार के मंत्री साहब ने ट्रेन पकड़ने के लिए दिव्यांगों के लिए बनी रैंप पर कार चढ़ा दी।

Edited By :  
Modified Date: August 24, 2023 / 02:57 PM IST
,
Published Date: August 24, 2023 2:57 pm IST

UP Livestock Minister Dharampal Singh goes video viral : लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां योगी सरकार के मंत्री साहब ने ट्रेन पकड़ने के लिए दिव्यांगों के लिए बनी रैंप पर कार चढ़ा दी। बता दें कि पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कार इसलिए चढ़ाई क्योंकि जूते गंदे न हो। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के कपड़े भीग ना जाए और जूते ना हो जाए गंदे इसलिए दिव्यांगों के रैंप पर कार चढ़ा दी। कैबिनेट मंत्री जी की फॉर्च्यूनर कार होरन बजाते हुए प्लेटफार्म तक जा पहुंची। बता दें कि एस्केलेटर तक केवल पैदल ही यात्री जाते हैं लेकिन मंत्री जी के लिए इस नियम को देख कर भी अनदेखा किया गया।

read more : Sapna Chaudhary viral Video: सपना का बैकलेस ब्लाउज ले गया फैंस का दिल, हरी साड़ी पहन फिर मचाया बवाल 

UP Livestock Minister Dharampal Singh goes video viral : जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का है। जहां यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन नंबर 13005 (हावड़ा-अमृतसर, पंजाब मेल) से लखनऊ से बरेली जाना था। ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर आने वाली थी। ऐसे में मंत्री धर्मपाल सिंह को ट्रेन पकड़ने के लिए ज्यादा पैदल ना चलना पड़े, तो उनकी कार को सीधे प्लेटफार्म नंबर 1 से सटे एस्केलेटर तक ले जाया गया। जिस दौरान ये सारी घटना हुई उस समय रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में यात्री मौजूद थे।

read more : Akshara Singh Viral Video Link: फिर वायरल हुआ भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का वो वाला वीडियो, देखने के लिए यहां मिलेगा डायरेक्टर लिंक

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने साधा निशाना

इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए मंत्री साहब पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि देश की पर्यटन राजधानी आगरा में भाजपाई विकास की कश्तियाँ तैर रही हैं… तैरिए की आप आगरा में हैं। इतना ही नहीं आगे लिखा कि अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे…। इसके अलावा CO चारबाग संजीव सिन्हा का कहना है कि ट्रेन छूटने का समय हो रहा था और मंत्री धर्मपाल सिंह ऐन वक्त पर स्टेशन पहुंचे। इसलिए उनकी कार को रैंप से होकर एस्केलेटर तक जाने की व्यवस्था की गई थी।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers