Uttar Pradesh govt to build power by buying dung from farmers, varanasi to have plant: Minister

भूपेश सरकार के नक्शे कदम पर योगी सरकार.. किसानों से खरीदेगी गोबर

किसानों से गोबर खरीदकर बिजली बनाएगी उत्तर प्रदेश सरकार, वाराणसी में बनेगा संयंत्र: मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : November 2, 2021/1:10 pm IST

मथुरा, 2 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों से गोबर खरीदकर बिजली बनाने का काम करेगी।

पढ़ें- पैसेंजर ट्रेन में जोकर बन 17 यात्रियों को चाकू से वार कर किया घायल.. फिर ट्रेन में लगा दी आग.. लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

मंत्री ने कहा कि इस परियोजना के तहत पहले संयंत्र की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में की जाएगी। संयंत्र के दो माह में शुरू होने की उम्मीद है।

पढ़ें- 6 लोगों को नई जिंदगी दे गया 14 साल का धार्मिक, ब्रेन डेड बच्चे का दिल, लिवर, फेफड़ा और आंख किया गया डोनेट 

मंत्री सोमवार को राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा ‘विकास परियोजना’ के तहत वाराणसी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ समेत चार पक्षों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के अवसर संबोधित कर रहे थे। डिजिटल तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में इस अंपायर ने कर दी ऐसे हरकत, अब मिली ये सजा

चौधरी ने कहा कि इस परियोजना से प्रधानमंत्री की किसानों की आय दोगुनी करने की योजना के तहत डेयरी संयंत्र की उपयोगिता बढ़ जाएगी। इससे किसानों के साथ-साथ दुग्ध संघ को भी अधिक से अधिक मुनाफा होगा।

पढ़ें- WhatsApp का बड़ा एक्शन, बंद कर दिए 22 लाख से ज्यादा अकाउंट.. भूलकर भी न करें ये गलतियां

उन्होंने कहा कि सरकार डेयरी पर दूध लाने वाले किसानों से गोबर खरीदकर बिजली बनाएगी। इससे जहां एक ओर किसानों को अतिरिक्त आय होगी, वहीं गोबर का सही ढंग से इस्तेमाल भी होगा। संयंत्र से निकले गोबर अपशिष्ट से जैविक खाद तैयार की जाएगी।