उप्र के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए अलग से दवा काउंटर खोलने का आदेश |

उप्र के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए अलग से दवा काउंटर खोलने का आदेश

उप्र के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए अलग से दवा काउंटर खोलने का आदेश

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 03:26 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 3:26 pm IST

लखनऊ, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को सभी सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए अलग से दवा काउंटर खोलने का आदेश दिया।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक पाठक ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को आदेश जारी किया है।

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी के नेतृत्व में संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए दवा लेने के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था थी लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया।

तिवारी ने कहा, ”सरकारी अस्पतालों में सामान्य काउंटरों पर लंबी कतारों के कारण वहां से दवा खरीदना मुश्किल हो गया है।”

उन्होंने सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिये अलग से दवा काउंटर खोलने की मांग की। इस मांग पर संज्ञान लेते हुए पाठक ने आदेश जारी किया।

भाषा सलीम नरेश अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)