लखनऊ, पांच नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार पूरी ईमानदारी के साथ मदरसों के माध्यम से मुस्लिम युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की राज्य सरकार के मंत्री अंसारी ने यह प्रतिक्रिया उच्चतम न्यायालय द्वारा 2004 के उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून की संवैधानिक वैधता को बरकरार रखने और इसे रद्द करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले को रद्द करने के बाद दी है।
अंसारी ने शीर्ष अदालत के फैसले पर मंगलवार को कहा, “उत्तर प्रदेश में मदरसों के संबंध में माननीय माननीय उच्चतम न्यायालय का जो फैसला आया है, उसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार आवश्यक सकारात्मक कदम उठाएगी।”
अंसारी ने कहा, “मदरसा शिक्षा की बेहतरी हमेशा से योगी सरकार की प्राथमिकता रही है।”
भाषा आनन्द जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली के ‘आप’ विधायक भारती को अदालत ने आरोप तय…
12 hours agoसुलतानपुर में 12 वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक…
12 hours agoवन और वृक्ष क्षेत्र में 559 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि…
13 hours agoसपा विधायक और उनके साथियों को बरी करने के मामले…
13 hours agoलखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
13 hours ago