उप्र : रेल सिग्नल यंत्र से छेड़छाड़, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा |

उप्र : रेल सिग्नल यंत्र से छेड़छाड़, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा

उप्र : रेल सिग्नल यंत्र से छेड़छाड़, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 01:06 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 1:06 pm IST

बलिया, छह नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में रेवती रेलवे स्टेशन पर बुधवार को रेलवे के सिग्नल यंत्र के साथ छेड़छाड़ के मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, वाराणसी-बलिया-छपरा रेल प्रखंड स्थित रेवती रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिग्नल के साथ बुधवार की सुबह छेड़छाड़ का मामला सामने आया। फर्रुखाबाद से बिहार के छपरा जा रही उत्सर्ग एक्सप्रेस बुधवार सुबह रेवती रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी।

सूत्रों के अनुसार, ट्रेन जब सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए तैयार हुई तो पूर्वी सिग्नल हरा नहीं हुआ। ट्रेन चालक ने इसे लेकर स्टेशन मास्टर से सम्पर्क किया तो पता चला कि उनकी तरफ से सिग्नल को हरा करने की औपचारिकता पूरी की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि ट्रेन चालक की नजर जब पूर्वी सिग्नल यंत्र पर पड़ी तो उसने देखा कि उसमें कपड़ा ठूंसा गया था। ट्रेन चालक ने अपने सहकर्मी को भेजकर कपड़े को निकलवाया तब सिग्नल हरा हुआ तथा ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।

रेलवे सुरक्षा बल के बलिया थाना प्रभारी डी. के. सिंह ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई—भाषा’ को बताया कि इस मामले में रेलवे के यातायात निरीक्षक संजय सिंह की तहरीर पर बुधवार को अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

उन्होंने बताया कि छेड़छाड़ के कारण ट्रेन तकरीबन पांच मिनट तक खड़ी रही।

वाराणसी-बलिया-छपरा रेल प्रखंड पर पिछले डेढ़ माह के अंदर रेलवे से जुड़े साजोसामान से छेड़छाड़ की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व, इसी रेल प्रखंड पर बकुलहा-मांझी रेलवे स्टेशन के बीच गत 29 सितम्बर को रेल पटरी पर पत्थर मिलने और लखनऊ से छपरा जा रही लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर के टकराने का मामला सामने आया था। इस मामले में बैरिया थाना में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers