लखनऊ: UP Excise Policy 2024-25 PDF शराब के शौकीन लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने नई आबकारी नीति पर मुहर लगा दी है, जिसके बाद शराब पीने वालों को और भी आसानी से शराब मिल सकेगी। हालांकि इसके लिए पहले ज्यादा खर्च करना होगा, क्योंकि नई आबकारी नीति के तहत लाइसेंस फीस में इजाफा किया गया है।
UP Excise Policy 2024-25 PDF मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आबकारी नीति 2024-25 पर मुहर लगा दी है। इस नीति के तहत अब रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन में शराब की दुकानें खुलेंगी। हालांकि इन स्थानों पर सिर्फ प्रीमियम उत्पादों की बिक्री की जा सकेगी। इतना ही नहीं अब नई आबकारी नीति के तहत बियर की दुकानों पर बैठकर शराब पी सकेंगे। यदि बीयर की दुकानों में 100 वर्ग फीट जगह अलग से 20 मीटर की परिधि के अंदर है तो लाइसेंसी 5000 रुपये शुल्क जमा कर वहां लोगों को बैठाकर बीयर पिला सकेगा। हालांकि इस परमिट रूम में कैंटीन की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी।
नई आबकारी नीति के तहत देसी शराब की चार श्रेणियां होंगी। शीरे से निर्मित 25 व 36 प्रतिशत तीव्रता की देसी शराब 200 एमएल क्षमता की कांच व पेट (प्लास्टिक) की बोतलों तथा एसेप्टिक ब्रिक पैक में मिलेंगी। अनाज आधारित 42.8 प्रतिशत और 36 प्रतिशत तीव्रता की देसी मदिरा की श्रेणियां भी उपलब्ध होंगी। देसी शराब की यह श्रेणियां 200 एमएल की कांच, पेट (प्लास्टिक) की बोतलों तथा एसेप्टिक ब्रिक पैक में मिलेंगी।
विवाह या अन्य समारोह के लिए कार्यक्रमों वाले स्थलों पर अब सिर्फ 12 घंटे के दौरान या रात 12 बजे तक ही शराब परोसी जा सकेगी। नई नीति में समारोह में शराब परोसने की खातिर लिए जाने वाले बार लाइसेंस की अवधि 12 घंटे या रात 12 बजे तक होगी।
UP Crime News : डेढ़ किलों अफीम के साथ दो…
4 hours ago