बलिया, 17 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव के पास मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में जिला पंचायत के एक पूर्व सदस्य की मौत हो गई जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के परसिया गांव के बिसरूफ मोड़ पर नगरा-बेल्थरा मार्ग पर शनिवार की रात्रि एक मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार जिला पंचायत के पूर्व सदस्य हरिंद्र नाथ यादव (45) की मौत हो गयी जबकि उनका बेटा विशाल (22) गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता और पुत्र को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हरिंद्र नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया तथा विशाल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया। लहसनी (चकिया) गांव निवासी हरिंद्र नाथ यादव अपने बेटे विशाल के साथ मोटरसाइकिल से एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे थे।
रसड़ा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मोहम्मद फहीम कुरैशी ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है। पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
वहीं, बलिया शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के माल्देपुर मोड़ पर रविवार की सुबह गंगा स्नान करके वापस लौट रही महिलाओं से भरे एक ई-रिक्शा और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें छह महिलाएं घायल हो गईं, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
देवरिया में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
55 mins ago