उप्र के मुख्यमंत्री बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिवार से मिलेंगे |

उप्र के मुख्यमंत्री बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिवार से मिलेंगे

उप्र के मुख्यमंत्री बहराइच सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक के परिवार से मिलेंगे

Edited By :  
Modified Date: October 15, 2024 / 11:38 AM IST
,
Published Date: October 15, 2024 11:38 am IST

लखनऊ/बहराइच (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहराइच जिले में दो दिन पहले हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए 22 वर्षीय युवक के परिवार के सदस्यों से मंगलवार को मुलाकात करेंगे। महसी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश्वर सिंह ने यह जानकारी दी।

बहराइच जिले के महसी तहसील के रेहुआ मंसूर गांव के पास महाराजगंज इलाके में रविवार को भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्रा के परिवार के सदस्य मंगलवार को दोपहर में राज्य की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

सिंह ने बताया, ‘‘उन्होंने (मिश्रा के परिवार ने) मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है। इसके अलावा, मुझे नहीं पता कि वे मुख्यमंत्री से क्या मांगेंगे। लेकिन, यह तय है कि उन्हें उम्मीद से ज्यादा मिलेगा।’’

उन्होंने कहा कि राम गोपाल मिश्रा की पत्नी रोली मिश्रा, उनके पिता कैलाशनाथ मिश्रा, माता मुन्नी देवी और चचेरे भाई किशन मिश्रा के मुख्यमंत्री से मिलने की संभावना है।

लखनऊ रवाना होने से पहले मिश्रा के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से न्याय की मांग करने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि किशन ने ही घायल राम गोपाल मिश्रा को घटनास्थल से बाहर निकाला था।

इस बीच, रोली मिश्रा ने कहा, ‘‘जिस तरह से उसने मेरे पति की हत्या की है, उसे भी उसी तरह से सजा मिलनी चाहिए।’’

इस बीच, अपर मुख्य सचिव (गृह) दीपक कुमार ने मंगलवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘स्थिति नियंत्रण में है।’’

बहराइच में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और पथराव और गोलीबारी में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे।

सोमवार को परिवार और अन्य लोगों की ओर से न्याय की गुहार के बीच बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए, जिनमें से कुछ के पास लाठी-डंडे भी थे। हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था, दुकानें जला दी गई थीं और गुस्साई भीड़ सड़कों पर उतर आई थी।

मिश्रा का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच किया गया।

एहतियात के तौर पर बहराइच जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers