UP By Election 2024 Results :यूपी उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे। मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में बीजेपी सात सीटों पर आगे चल रही है।
UP meerapur By Election 2024 Results: मीरापुर उपचुनाव में मतगणना में मिथलेश पाल 2555 वोट से आगे चले हैं। पहले राउंड में RLD-4253 मत, SP-1698 मत मिले हैं, मिथलेश पाल 2555 वोट से आगे हैं।
UP By Election 2024 Results LIVE: करहल उपचुनाव में सपा 4578 वोटों से आगे चल रहे हैं। प्रथम राउंड में तेजप्रताप 5867, अनुजेश प्रताप 1289, अवनीश बसपा 100, नोटा 24, सपा 4578 से आगे हैं।
अम्बेडकरनगर में दूसरे राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद 1154 मतों से आगे हैं। बसपा के अमित वर्मा – 3627, भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद – 6496, सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा – 5342 मत मिले हैं।
अंबेडकनगर के कटेहरी से बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद आगे चल रहे हैं। सीसामऊ में बीजेपी उम्मीदवार आगे हो गई है। मझवां सीट से भाजपा प्रत्याशी 2300 वोटों से आगे है। फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी आगे है। गाजियाबाद से भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा 3605 वोटों से आगे चल रहे हैं। खैर सीट से भाजपा के सुरेंद्र दिलेर 1705 वोटों से आगे हैं। करहल से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव आगे हैं।
UP By Election 2024 Results LIVE: यूपी उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है, पहले राउंड में बैलेट पेपर की गिनती की गई, इसके बाद ईवीएम की वोटों की शुरू हो गई है। यूपी में नौ विधानसभा सीटों में सबसे पहले सीसामऊ के नतीजे आ सकते हैं।
बता दें कि मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीट से विधायकों के सांसद बनने के बाद ये सीटें खाली हुई थी। जबकि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को अयोग्य ठहराए जाने के कारण रिक्त घोषित की गई थी।
उपचुनाव के नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। शनिवार को मतगणना पूरी होने के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार (14) गाजियाबाद से और सबसे कम (पांच-पांच) खैर और सीसामऊ से चुनाव लड़ रहे हैं।
read more: Wayanad Lok Sabha By-Election Result 2024 : वायनाड से Priyanka Gandhi चल रही आगे
उप्र की नौ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतों…
2 hours agoUP Crime News : डेढ़ किलों अफीम के साथ दो…
11 hours ago