फूलपुर: UP By Election 2024 Results, यूपी की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है। यूपी उपचुनाव में फूलपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं। प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बैलेट की गिनती शुरू हो गर्ई है। इस सीट पर मुकाबला बीजेपी और सपा प्रत्याशी के बीच है। भाजपा से दीपक पटेल मैदान में हैं तो वहीं सपा से मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी चुनाव लड़ रहे हैं।
आपको बता दें कि एक सीट पर सपा और एक सीट पर बीजेपी आगे,यूपी उपचुनाव में करहल से समाजवादी पार्टी, सपा के गढ़ करहल में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। यहां मुकबला भतीजे और फूफा में टक्कर है। देखना होगा यहां कौन बाजी मारता है।
UP By Election 2024 Results वहीं मझवां में बीजेपी शुरुआती रुझान में आगे चल रही है। कानपुर की सीसामऊ सीट पर बैलेट पेपरों की गिनती शुरू हो गई है। यहां 20 राउंड में गिनती की जाएगी। भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
इसके पहले आज अंबेडकरनगर में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मतगणना के ठीक पहले पदाधिकारी, प्रत्याशी डॉक्टर धर्मराज निषाद, विनय पांडेय दही खिलाते हुए दिखे। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जय श्री राम के नारे से गूंजे।
मतगणना स्थल के बाहर रोड पर बैरिकेडिंग की गई है। यहां से मतगणना स्थल तक एजेंट को पैदल ही जाना होगा। मतगणना कक्ष के बाहर अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। वहीं पूरे मतगणना कक्ष में मेजवार बैरिकेडिंग कराई गई है। यूपी उपचुनाव की मतगणना में कंट्रोल रूम से निगरानी हो रही है। सभी जगहों पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
UP By Election 2024 Results: Trends for three seats in UP, BJP candidate Deepak Patel leading on Phulpur seat
UP By Election 2024 Results LIVE: यूपी उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है, पहले राउंड में बैलेट पेपर की गिनती की गई, इसके बाद ईवीएम की वोटों की शुरू हो गई है। यूपी में नौ विधानसभा सीटों में सबसे पहले सीसामऊ के नतीजे आ सकते हैं।
बता दें कि मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीट से विधायकों के सांसद बनने के बाद ये सीटें खाली हुई थी। जबकि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को अयोग्य ठहराए जाने के कारण रिक्त घोषित की गई थी।
उपचुनाव के नौ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं। शनिवार को मतगणना पूरी होने के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार (14) गाजियाबाद से और सबसे कम (पांच-पांच) खैर और सीसामऊ से चुनाव लड़ रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: