UP Budget 2022 : नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 का आज पहला बजट पेश होने जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है की आज का बजट यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा। योगी सरकार में सुरेश खन्ना वित्त मंत्री के रूप में लगातार 6वां बजट पेश करेंगे। ये बजट 6.10 लाख करोड़ रुपए का होगा। जबकि पिछला बजट 5,50,270.78 करोड़ रुपए का था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अनुसार यह बजट पेपरलेस होने के साथ-साथ एक समावेशी होगा, जिसमें प्रदेश के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। वित्त मंत्री खन्ना ने कहा कि, इस बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही खन्ना ने यह दावा किया है कि ये यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा।
Read More : IMF को बड़ा झटका, भारत नहीं बदलेगा अपना फैसला, उद्योग मंत्री ने कही ये बात
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बजट में प्रदेश सरकार के संकल्प पत्र की सबसे अहम घोषणा और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दिए जाने के संबंधी वादे को पूरा करने का ऐलान किया जा सकता है। सरकार इस बार भी पूर्व सरकार की तरह अपने पहले बजट को किसानों पर केंद्रित रखेगी। बता दें बुधवार को वित्त मंत्री ने इसके संकेत भी दिए थे। हालांकि, राज्य सरकार को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने पर सालाना करीब 1800 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा। इतना ही नहीं सिंचाई विभाग को इस बजट में 20 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मिलने की उम्मीद है। ये कहना गलत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना बजट का आकर्षण होगी। इसमें सभी लघु एवं सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब और टैंक निर्माण के लिए अनुदान की व्यवस्था होगी।
उत्तर प्रदेश के समग्र विकास को समर्पित लोक-कल्याणकारी बजट आज सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से डबल इंजन की भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश को देश का ‘ग्रोथ इंजन’ बनाने हेतु अनवरत कार्य कर रही है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 26, 2022
Read More : प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प, समर्थकों ने फूंका मेट्रो स्टेशन
UP Budget 2022 : इतना ही नहीं आज पेश होने वाले बजट में शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा जोर यूनिवर्सिटी और आईटीआई की स्थापना पर होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्वास्थ्य संबंधी ढांचागत सुविधाएं, कम कीमत में दवा उपलब्ध कराने के लिए छोटे-छोटे केंद्र और नए डायलिसिस केंद्रों की स्थापना के लिए भी बजट प्रावधान हो सकता है। अब ये देखना होगा की आज के इस बजट में क्या-क्या घोषणाएं की जाएंगी। इसके साथ ही योगी सरकार का ये बजट कितना कारगर साबित होता है।
Read More : मोदी सरकार के 8 साल पूरे : इन योजनाओं ने बदली केंद्र सरकार की तस्वीर
खबर उप्र अस्पताल आग दो
7 hours agoआजमगढ़ में जालसाज ने मृत व्यक्ति के नाम पर उसके…
7 hours agoखबर उप्र अस्पताल आग
7 hours ago