UP Board Result Released 2023 : लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय से घोषित किया। जिन छात्रों ने इस साल परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in and results.upmsp.edu.in and upmsp.edu.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
read more : बिना किसी बैंक वाले के घर बैठे जानें Car Loan और EMI, एक झटके में मिल जाएगी पूरी डिटेल
UP Board Result Released 2023 : इस बार परीक्षा में 58 लाख छात्र शामिल हुए थे। हाईस्कूल और इंटर का परिणाम 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से जारी किया जाएगा। इस साल 58,85,745 छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें 31,16,487 कक्षा 10 के छात्र और 27,69,258 कक्षा 12 के छात्र शामिल हुए थे। कॉपी की चेकिंग 18 मार्च को शुरू हुई थी, जो एक अप्रैल को समाप्त हो गई।
read more : बिना किसी बैंक वाले के घर बैठे जानें Car Loan और EMI, एक झटके में मिल जाएगी पूरी डिटेल
UP Board Result Released 2023 : UP board result will come Today : यूपी बोर्ड की इस परीक्षा में हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में कुल 58,85,745 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। हाई स्कूल के लिए 31,16,458 छात्र रजिस्टर हुए थे जबकि 12वीं के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं। इसमें से 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट स्टूडेंट्स हैं।
read more : बिना किसी बैंक वाले के घर बैठे जानें Car Loan और EMI, एक झटके में मिल जाएगी पूरी डिटेल
UP Board Result Released 2023 : इस बार की बोर्ड परीक्षाओं में बालिकाएं बालकों से आगे हैं। पिछले साल भी छात्राएं आगे थीं। टॉपर्स हाईस्कूल में प्रियांशी सीतापुर ने टॉप किया है। यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल का परिणाम 89.78 प्रतिशत रहा। जिसमें सफल छात्रों का प्रतिशत 86.64 और छात्राओं का 93.34 प्रतिशत परिणाम रहा। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा जिसमें 69.54 छात्रों ने बाजी मारी तो वहीं 83 प्रतिशत छात्राओं का रिजल्ट रहा।
BJP MLA Firing: पत्नी के साथ वॉक कर रहे थे…
3 hours agoबलिया में बीयर की दुकान पर कहासुनी के बाद दो…
5 hours ago