UP Board Exam: प्रिंसिपल के घर बोर्ड परीक्षा.. कमरे में 14 लोग लिख रहे थे इस विषय के प्रश्नों के उत्तर, 19 लोगों पर लिया गया ये एक्शन

प्रिंसिपल के घर बोर्ड परीक्षा.. कमरे में 14 लोग लिख रहे थे इस विषय के प्रश्नों के उत्तर, UP Board Exam: 19 arrested for solving board exam question paper at UP principal's house

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 07:50 AM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 09:00 AM IST
UP Board Exam. Image Source: Symbolic

UP Board Exam. Image Source: Symbolic

हरदोई: UP Board Exam: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य के घर में राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा का प्रश्नपत्र हल कर रहे 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों की संख्‍या बढ़कर 19 हो गयी है। यह मामला शुक्रवार को उप्र बोर्ड परीक्षा की सुबह की पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा से जुड़ा हुआ है, जब एसटीएफ की टीम ने एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य के घर में 14 लोगों को प्रश्नपत्र हल करते हुए पकड़ा और उनके पास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद कीं। इसके अलावा दो महिलाएं एक अन्य परीक्षा केंद्र के बाहर प्रश्नपत्र हल करते हुई पकड़ी गईं। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि एसटीएफ की टीम ने सभी 16 ‘सॉल्वरों’ को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More : Ind vs NZ dream11 prediction today: भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच की ड्रीम11 भविष्यवाणी, Fantasy Team बनाने से पहले, जरूर पढ़ें खास टिप्स

डीआईओएस (जिला विद्यालय निरीक्षक) बालमुकुंद प्रसाद के साथ पहुंची टीम को प्रधानाचार्य आवास में 14 लोग उत्तर पुस्तिकाएं लिखते हुए मिले, जिनमें पांच पुरुष और नौ महिलाएं शामिल थीं। इनमें से एक ने खुद को विद्यालय का शिक्षक भी बताया। एसटीएफ की टीम ने दलेल नगर गांव स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज में भी छापा मारा, जहां परीक्षा केंद्र के बाहर दो महिलाएं अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हल करती मिलीं। दोनों परीक्षा केंद्रों से मिली उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों को सील कर दिया गया है। प्रसाद ने बताया कि दोनों विद्यालयों के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को बदला जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र के बाह्य व्यवस्थापक और दोनों केंद्रों के स्टैटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा जा रहा है।

Read More : Manipur Violence Latest News: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा.. बसों और कारों में लगाई आग, घटना में 1 युवक की मौत और 25 लोग घायल 

इस घटना के संबंध में एसटीएफ ने परीक्षा केंद्र प्रभारी राम मिलन और परीक्षा प्रभारी मनीष सिंह के साथ एक शिक्षक को भी गिरफ्तार किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दो सॉल्वर गिरोह संबंधित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों की नकल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल ने 14 सॉल्वरों को एक स्‍थान और दो साल्‍वरों को एक अन्‍य स्‍थान से गिरफ्तार किया। परीक्षा केंद्र प्रभारी व परीक्षा प्रभारी समेत सभी 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे जब्त उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र सील कर दिए गए हैं। प्रसाद ने बताया कि दोनों स्कूलों के केंद्र व्यवस्थापकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों, बाहरी व्यवस्थापकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

"यूपी बोर्ड परीक्षा नकल मामला" क्या है?

हरदोई जिले में यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के अंग्रेजी परीक्षा प्रश्नपत्र को सॉल्व करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ, जिसमें 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

"हरदोई पेपर लीक" में कौन-कौन गिरफ्तार हुआ है?

एसटीएफ ने 14 सॉल्वर, 2 महिलाएं, परीक्षा केंद्र प्रभारी, परीक्षा प्रभारी और एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है।

"यूपी बोर्ड परीक्षा सुरक्षा" के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

सरकार ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ाने, व्यवस्थापक बदलने और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

"यूपी बोर्ड नकल रोकथाम" के लिए क्या किया जा रहा है?

सरकार ने सीसीटीवी निगरानी, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती और परीक्षा केंद्रों पर सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

"यूपी बोर्ड परीक्षा 2025" में नकल करते पकड़े जाने पर क्या सजा हो सकती है?

नकल करते या नकल कराने पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हो सकता है और दोषियों को जेल व आर्थिक दंड भुगतना पड़ सकता है।