UP BJP MLA Ketki Singh video viral

Baliya News : बीजेपी विधायिका खुद को सबरी और CM योगी को मानती हैं श्रीराम, जनता दरबार में रखी फोटो के साथ स्पेशल कुर्सी, जमकर वायरल रहा वीडियो

UP BJP MLA Ketki Singh video viral: बलिया में बांसडीह से बीजेपी विधायिका केतकी सिंह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 25, 2023 / 08:02 AM IST
,
Published Date: November 25, 2023 8:02 am IST

UP BJP MLA Ketki Singh video viral : बलिया। उत्तरप्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के काम से आज पूरा देश उनकी सराहना कर रहा है। जब से उन्होंने सीएम की कुर्सी संभाली है तब से लेकर अब तक राज्य का माहौल एकदम ​बदल गया है। कई विधायक तो उन्हें अपना राजनीतिक गुरू तक मानते हैं। वहीं इन दिनों बलिया में बांसडीह से बीजेपी विधायिका केतकी सिंह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और उसका कारण है सीएम योगी आदित्यनाथ।

read more : MP Government Loan : मतगणना से पहले फिर कर्ज में डूबेगी MP सरकार, इस दिन ले रही इतने हजार करोड़ का लोन.. 

UP BJP MLA Ketki Singh video viral : दरअसल, बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगा रही हैं। जनता दरबार में आए फरियादियों से मिलने से पहले वो CM योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को प्रणाम करती हैं। इस पर उन्होंने कहा, “मैं हर रोज भगवान श्री हनुमान जी की पूजा करती हूं। उसके बाद अपने कार्यालय में आती हूं । यहां महाराज जी का आशीर्वाद लेती हूं। मुझे एक अलग उत्साह और एनर्जी का महसूस होती है। इसके बाद ही मैं अपने विधानसभा के काम करती हूं । लोग भी जब यहां आते हैं, तो वे महाराज जी को देखते ही इस बात से संतुष्ट हो जाते हैं कि अब उनका काम हो जाएगा।”

 

केतकी सिंह के ऑफिस में दो कुर्सियां पड़ी हुई हैं। एक कुर्सी सादी है, जिसमें वो खुद बैठती हैं। पास ही थोड़ा आगे की ओर रखी कुर्सी में भगवा रंग की है। जिसपर CM योगी आदित्यनाथ की तस्वीर रखी है। विधायक केतकी सिंह कहती हैं, “CM जब मेरी कुटिया में आए थे, तब इसी कुर्सी पर बैठे थे।” बीजेपी विधायिका ने कहा, उन्हें सहतवार का काले गाजर हलवा उनको पसंद है। सौभाग्य से हलवा मेरे घर पर बना था, उन्होंने हलवा खाया। खीर भी खाई। यह भक्त का प्रेम भाव था। वह जब हलवा खा रहे थे, तब मुझे ऐसे लग रहा था जैसे मैं सबरी हूं।”

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp