ISI Agent Arrested : यूपी से एक बड़ी खबर सामने आई हैं जहां लोकसभा चुनाव से पहले यूपी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। यूपी एटीएस ने एक पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट को गिरफ्तार किया है। जो मॉस्को में भारतीय दूतावास में तैनात था। गिरफ्तारी के बाद एटीएस को बड़ी जानकारी मिली है। भारतीय कर्मचारी होने के बावजूद वह आईएसआई को आर्मी के सीक्रेट्स दे रहा था।
ISI Agent Arrested : बता दें कि यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट को जिला मेरठ से गिरफ्तार किया हैं। आईएसआई एजेंट का नाम सत्येन्द्र सिवाल पुत्र जयवीर सिंह है। वह हापुड़ जिले में देहात थाना क्षेत्र के शाहमहीउद्दीनपुर गांव का रहने वाला है। सत्येंद्र 2021 से रूस में भारतीय दूतावास में तैनात था। उसने वहां भारत आधारित सुरक्षा सहायक (IBSA) के रूप में काम किया।
Embassy staffer in Moscow held for sharing ‘confidential’ information with Pak’s ISI: UP ATS
Read @ANI Story | https://t.co/hGtGwqwwjS#ATS #Moscow #UttarPradesh pic.twitter.com/ziWp2tzbJd
— ANI Digital (@ani_digital) February 4, 2024
ISI Agent Arrested : यूपी एटीएस को सूचना मिली कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर्स हनी ट्रैफ में फंसाकर विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को बहला फुसलाकर एवं धन का लालच देकर जासूसी करवा रहे हैं। एजेंट्स के जरिए भारतीय सेना से से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाएं ली जा रही थीं। जांच आगे बढ़ी तो सत्येंद्र सिवाल का नाम सामने आया। वह विदेश मंत्रालय में MTS (Multi-Tasking, Staff) के पद पर नियुक्त है। वर्तमान में मास्को स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत है।
बरेली में पति की हत्या की दोषी पत्नी को आजीवन…
5 hours ago