ISI Agent Arrested

ISI Agent Arrested : UP ATS को मिली बड़ी सफलता, मेरठ से ISI एजेंट को किया गिरफ्तार, चुपके से भेज रहा था आर्मी के सीक्रेट्स..

ISI Agent Arrested : यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट को जिला मेरठ से गिरफ्तार किया हैं।

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2024 / 03:07 PM IST
,
Published Date: February 4, 2024 2:44 pm IST

ISI Agent Arrested : यूपी से एक बड़ी खबर सामने आई हैं जहां लोकसभा चुनाव से पहले यूपी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। यूपी एटीएस ने एक पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट को गिरफ्तार किया है। जो मॉस्को में भारतीय दूतावास में तैनात था। गिरफ्तारी के बाद एटीएस को बड़ी जानकारी मिली है। भारतीय कर्मचारी होने के बावजूद वह आईएसआई को आर्मी के सीक्रेट्स दे रहा था।

Read more : Raipur Central Jail Video: रायपुर जेल में ठाठ-बाट से रह रहे ED के आरोपी, क्या जेल प्रशासन ही दे रहा मोबाइल सहित अन्य सुविधाएं?

ISI Agent Arrested : बता दें कि यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) एजेंट को जिला मेरठ से गिरफ्तार किया हैं। आईएसआई एजेंट का नाम सत्येन्द्र सिवाल पुत्र जयवीर सिंह है। वह हापुड़ जिले में देहात थाना क्षेत्र के शाहमहीउद्दीनपुर गांव का रहने वाला है। सत्येंद्र 2021 से रूस में भारतीय दूतावास में तैनात था। उसने वहां भारत आधारित सुरक्षा सहायक (IBSA) के रूप में काम किया।

ISI Agent Arrested : यूपी एटीएस को सूचना मिली कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के हैंडलर्स हनी ट्रैफ में फंसाकर विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को बहला फुसलाकर एवं धन का लालच देकर जासूसी करवा रहे हैं। एजेंट्स के जरिए भारतीय सेना से से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाएं ली जा रही थीं। जांच आगे बढ़ी तो सत्येंद्र सिवाल का नाम सामने आया। वह विदेश मंत्रालय में MTS (Multi-Tasking, Staff) के पद पर नियुक्त है। वर्तमान में मास्को स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers