UP Amroha News: ठंड से बचने जलाई आग ने ले ली पूरे परिवार की जान.. दम घुटने से 5 की मौत, 2 की हालत नाजुक | UP Amroha News

UP Amroha News: ठंड से बचने जलाई आग ने ले ली पूरे परिवार की जान.. दम घुटने से 5 की मौत, 2 की हालत नाजुक

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2024 / 08:42 AM IST
,
Published Date: January 10, 2024 8:42 am IST

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां घर में सो रहे सात लोगों में से 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, दो लोगों की हालत नाजुक बताया जा रहा है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP Ladli Behna Yojana: सीएम डॉ मोहन भईया देंगे 1.31 करोड़ लाडली बहनों को सौगात.. खातों में पहुंचेगी योजना की 8वीं किस्त

यह पूरा मामला थाना सैद नगली के गांव अल्लीपुर भूड़ का है, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि रात में खाना खाकर घर में आग जलाकर पूरा परिवार सोया था। मोहल्ले वालों ने गेट तोड़कर परिवार को बाहर निकाला तो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है, कि दम घुटने से मौत हुई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने घटना की जांच-पड़ताल की। सीओ ने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 की हालत गंभीर है। दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घर में अंगीठी का धुआं भरा हुआ था। प्रथम दृष्टया दम घुटने से मौत की बात सामने आ रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers