उप्र : सहारनपुर और रायबरेली में पुलिस पर हमले का मामला सामने आया |

उप्र : सहारनपुर और रायबरेली में पुलिस पर हमले का मामला सामने आया

उप्र : सहारनपुर और रायबरेली में पुलिस पर हमले का मामला सामने आया

:   Modified Date:  November 3, 2024 / 12:02 AM IST, Published Date : November 3, 2024/12:02 am IST

सहारनपुर/रायबरेली, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली, संभल और मेरठ जिलों में मौके पर कानूनी कार्रवाई के सिलसिले में पहुंचे पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद सहारनपुर और रायबरेली में भी पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इन मामलों में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शुक्रवार रात जनकपुर थाना क्षेत्र के शान्तिनगर में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था और जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

मांगलिक ने बताया कि पुलिस ने मामला निपटाने का प्रयास किया लेकिन कुछ देर में ही मामला बिगड़ गया और कुछ युवकों ने पुलिसकर्मियों को थप्पड़ जड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी सार्वजनिक हो गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जनकपुर चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक यशपाल सोम ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों को देखकर वहां पर मौजूद कुछ लोग उत्तेजित हो गये तथा आरक्षी सचिन के साथ मारपीट व गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

आरोपियों ने पुलिस को कार्य करने हेतु जानबूझकर रोका तथा आरक्षी सचिन की वर्दी फाड़ दी। इस हमले में आरक्षी को चोट लगी तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के सम्बन्ध में थाना जनकपुरी में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

वीडियोग्राफी की मदद से आरोपियों की पहचान रोहित जाटव, विजेन्द्र, विशाल जाटव, दीपक कुमार, निशांत, राजीव उर्फ भाटू, आकाश और प्रदीप के तौर पर की गयी है।

मांगलिक ने बताया कि पुलिस टीम के साथ अभद्रता करने वाले रोहित जाटव, बिजेन्द्र और विशाल जाटव को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया जबकि वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

इस बीच, रायबरेली से मिली खबर के अनुसार जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा कस्बे में बृहस्पतिवार को दीपावली पर विवाद हो गया।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मामले में एक पक्ष की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध तथा दूसरे पक्ष की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं चौकी प्रभारी हिमांशु मलिक की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना डलमऊ क्षेत्र के चौकी घुरावारा में दो पक्षों में मारपीट हुई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची व दोनों पक्षों को चौकी पर लाया गया। इसमें से एक पक्ष चाहत सिंह के पिता इंदल सिंह (सेवानिवृत फौजी) वाहनों पर हथियारों से लैस होकर करीब 7-8 लोग चौकी पर आये और दूसरे पक्ष को मारने पीटने लगे।

पुलिस के हस्तक्षेप करने पर पहले पक्ष के लोग चौकी का घेराव कर पुलिस पर हमलावर हो गए। पुलिस ने पर्याप्त बल के साथ दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर थाना डलमऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है। अभियोग पंजीकृत किये जाने से इंदल सिंह की ओर से पुलिस पर आरोप लगाये जा रहें जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)