This is a modal window.
Prisoners Took Kumbh Snan in jail: उन्नाव। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ के समापन को अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ समाप्त हो जाएगी। 144 साल बने इस संयोग में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। 18 फरवरी तक 52 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। महाकुंभ में बहुत सी ऐसी चीजें हुई जिसने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जेल में बंद कैदियों ने कुंभ से लाए पानी से स्नान किया।
जी हां, यह पूरा मामला उन्नाव जिला कारागार का बताया जा रहा है। जेल में बंद कैदी अपने आप को धन्य मान रहे है क्योंकि कारागार में बंद रहते हुए उनके लिए ये संभव नहीं था। लेकिन, उनके जेल अधीक्षक के प्रयास से ये संभव हुआ। जेल अधीक्षक पवन सिंह ने बताया कि वह 14 फरवरी को प्रयागराज के महाकुंभ में स्नान के लिए गए थे। स्नान के बाद 15 फरवरी को लौटते समय वे जेल में बंद महिला और पुरुष बंदियों के लिए भी प्रयागराज महाकुंभ संगम का जल लेकर आए।
ड्यूटी पर वापस आकर उन्होंने जेल के अंदर कैदियों के स्नान के लिए बनी पानी की टंकी को फूलमाला से सजाकर संगम के जल को उसमें मिला दिया। संगम के जल को खुद पर डालते हुए कैदियों ने गंगा मैया की जय बोलकर स्नान किया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और खूब वायरल भी हो रहा है।